Friday

दिलदार है तुम्हारे

दिलदार है तुम्हारे
कहीं तुम कुछ जी रहे, कहीं हम कुछ आज़मा रहे, लेकर मौसम का स्वाद, हम दोनों जिए जा रहे। एक दूसरे से दूर है, पर दिल के हर पल पास है, एक हमारा प्यार है, जो कुछ हमारे साथ है। तुम एहसास हो हवाओं में, तुम ख्वाब हो दिलों में, तुम हमराज़ हो हमारे, हम दिलदार है तुम्हारे। Skip. ...

Thursday

सपने बने हकीकत

सपने बने हकीकत
कोन कहते है सपने पूरे नहीं होते, शिद्दत से चाह के तो देखो, हर दुआ मुकम्मल होती है। जो जिसका है उसे वो मिल ही जाता है, खेल तो बस इंतजार का है साहेब, की कोन कितना इम्तेहान दे सकता है। फरेब के इस जहां में रिश्ते बड़े नाज़ुक है, थोड़ा हम निभाए थोड़ा तुम निभाओ, मिलके दोनों...

मुसाफिर हो यारा

मुसाफिर हो यारा
ज़िन्दगी का क्या है साहेब, ये तो चलती ही रहती है। किसी के आने का इंतज़ार नहीं करती, और नाही किसी के जाने का दुख ज़ाया करती है। मुसाफ़िर तो हम है जनाब, जो भटकते रहते है बस। उस छन भर के इंतजार में, जो उसे तेरी हसी देख कर ही मिलती है। सोना पीतल चांदी ये तो सिर्फ मोह...

तेरा मेरा रिश्ता

तेरा मेरा रिश्ता
मौसम के लिवास में तू आया तो सही, दिखा के अपना प्यार लौट चला तू अपनी गली, सुकून के दो पल मिले थे हमको, क्या इतनी जल्दी जाना जरूरी था तुमको? बरसों बाद मिले थे तुमसे, बातें बहुत करनी थी तुमसे, पर समय को कहां मंज़ूर था ये, शायद तकदीर में भी लिखा था ये। देखा देखी में समय...

Saturday

आपकी याद

आपकी याद
रात के अंधेरे में आपकी याद सावन की बरसातों में आपकी याद गली के भीड़ में आपकी याद अकेले रास्तों पर आपकी याद यह तो हर वक्त साथ रहती है पर साथ नहीं होता आपका यह तो जी गलत बात है क्योंकि हम तो हमेशा ही साथ हैं कुछ रिश्ते अधूरे ही सही पर प्यार खूब होता है उनमें दिल अगर...

बातें तो नहीं

बातें तो नहीं
बातें हुई तो नहीं और इजहार हुआ भी नहीं वह पूछते रहे और हम हंसते रहे, अब क्या करें कानों को जो सुना था, वो आंखें देख रही थी, पर दिल बयां करने पर रोक लगा रहा था। क्या करें ए जनाब तुम हंसाते गए और हम जी भर मुस्कुराते रहे तुम हमें संभालते गए और हमें गिरने का मजा ही आ गया काश...

कुछ अधूरे वादे

कुछ अधूरे वादे
वादे निभाने की अगर बात होती तो सायेद वो बात समझ भी आती पर गलती कहां हुई ये बात तो हमको पता ही नहीं चल पाई तुम इंज़ाम पर इंज़ाम लगाते गए और हम उनको सच मान सौदे पे सौदे लगाते गए कभी कतल अपने जसबतों का किया तो कभी खुद की ख्वाहिशों का गला घोंट डाला गलती तो बस इतनी सी थी...

कहना तो बहुत कुछ था

कहना तो बहुत कुछ था
वह कहते हैं हम उनकी फिक्र क्यों करते हैं अब क्या करें जनाब हमारे दिल का ध्यान तो हमें हैं रखना पड़ता है वह बोलते हैं कि तुम्हें गुस्सा नहीं आता? और हम हंस कर बोल देते हैं हम भी अगर गुस्सा करने लगे, तो यह मौसम हमसे रुसवा हो जाएगा। अब आपकी सजा पूरी कायनात को दे इतने...

दोस्तों की कहानी

दोस्तों की कहानी
दोस्तों के मिसालें देना तो ठीक है उसी दोस्ती को निभा पाना काफी कठिन कुछ लोग होते हैं फर्जी क्योंकि यह होती है उनकी मर्जी कुछ पागल होते हैं कुछ बेमिसाल होते हैं कुछ दिल की आवास होते हैं कुछ तो दिल में ही बसते हैं कुछ की गलियां अनजान होती है और कुछ दिल की गलियों में...

प्यार या फरेब

प्यार या फरेब
टूटे हुए दिल ने तो धड़कना छोड़ दिया था रोते हुए आंखों ने अब रोना छोड़ दिया था टूटी हुई उम्मीदों में तो सपने संजोना छोड़ दिया था ख्वाबों में भी अब तेरा इंतजार करना छोड़ दिया था पर ना जाने कैसे मेरे दरवाजे पर दस्तक देने तू आ गया पता नहीं कैसे तूने फिर से हमें जीना सिखा...

मिलना होगा फिर कभी

मिलना होगा फिर कभी
खेल खेल में प्यार हो गया बेगाने होकर भी तू दिलदार हो गया न जाने कहां से आया है तू कि इस महफिल की जान बन गया मोहब्बत की कभी कमी तो थी ही नहीं ढूंढा था तुझे शायद अपने ही गली वरना मिलना कैसे यह हो पाता इस प्यार का गवाह तू कैसे जो बन पाता तुझे पा नहीं सकती यह जाना मैंने पर...

Wednesday

हार जीत

हार जीत
हार की बात तो मत करो आप हार तो सबकी प्यारी मिठाई है खाना तो बस एक बहाना है हमें तो इसके स्वाद से ही प्यार है हार जीत तो बस एक जरिया है हमें तो सिर्फ मजे उठाना है खेल का मज़ा इतना है कि हार के भी जीत का सुकून मिलता है ऐसा भी नहीं कि फते हमको चाहिए नहीं पर हार के बिना...

इंसानियत

इंसानियत
इंसान को इंसानियत से जुदा कर डाला यह घमंड कैसा है जिसने अपने मालिक को ही निगल डाला प्यार भरोसा यह सब तो था तुम्हारे पास पर क्यों तुमने इंसानियत का ही गला घोट डाला नफरत और झगड़े से यह दुनिया नहीं चलती प्यार के बिना हमारी भूख भी कहा मिटती तुम तो सौदा कर आए अपने इंसानियत...

Friday

कुछ बदलते रिश्ते

कुछ बदलते रिश्ते
दोस्ती थी और प्यार भी दोस्ती बेशुमार थी और प्यार तो हद से ही पार थी बस इतनी सी बात थी इतना ही हुआ था कि हमें तुमसे प्यार हो गया जाने अनजाने इकरार ही सही हमने प्यार कर ही लिया तुमसे प्यार से भरोसा और भरोसे से रिश्ता जोड़ा है हमने  तुम्हें बेशुमार प्यार करने की...

Thursday

दोस्ती का Side effect

दोस्ती का Side effect
कहते थे वह लोग कि कभी हमसे दूर न जाना क्योंकि तुम्हारे बगैर जीना भूल जाएंगे हम अब ना वह लोग हैं ना ही वह वादे हैं जो कभी जान थी हमारी वह जान की दुश्मन है गलती किससे नहीं होती यह तो हमारी फितरत है इसके लिए तुमने अपना फितरत ही बदल डाला इसकी हमें हैरानी है Skip . ...

खूबसूरत सा रिश्ता

खूबसूरत सा रिश्ता
परेशानी मेरी कितनी भी थी हमने सबसे छुपाए रखा और औड़कर मुंह पर एक मुखौटा ही सही हमने सबको खुश है रखा पर बात तो हमसे छुपी है नहीं रोकर आंसू तुम्हारे आंगन में ही गिरे गिरना ही था उन्हें तो हमारे पास गिरता क्यों तुम्हारे पास जाकर हमारी परेशानी की वजह बन बैठा अभी तुम कहोगे...

मेरी मां

मेरी मां
प्यार से प्यारा मां से न्यारा रिश्ता हमारा प्यार तो इसकी साठ है क्योंकि गांठ तो बांधा बचपन से ही उंगली पकड़ी बचपन से ही डांट मार और क्या नहीं खाया सब कुछ खा कर हजम कर डाला मां हो या encyclopaedia इस बात का है राज बड़ा हमराज मेरी हर उलझन का साझेदारी हमारी हर मुश्किल...

अधूरा पन्ना

अधूरा पन्ना
कहानियां तो अब भी वही है बस पढ़ने वाले बदल गये लिखा तो वही पुराना कागज है पर शायद उस कागज की अहमियत ही बदल गई काश वह किताब का हर पन्ना तेरे नाम होता और तू उसे बेशक जितनी बार चाहें पड़ता तुझे उसमें कागज भी वही मिलता और एहसास भी जो जिए थे हमने भी कभी Skip . ...

Saturday

फर्जी

फर्जी
कर्ज़दारों के इस जहां में हम एक फर्जी की जुबानी ही सही जहां पर सब फर्जी ही सही पर कोई फरेब तो नहीं फर्जी तो हम सब हैं यहां बस फर्ज के लिए वक्त नहीं है यहां फर्ज हमें याद नहीं और फर्जी कहलाने लायक नहीं तो क्यों अंतर है उस मात्रा का जिसमें फर्ज को फर्जी बना दिया Skip. ...

Friday

आँखें

आँखें
आंखों में तुम्हारे कहीं खो से गए देख के तुमको हमारे होश उड़ से गए क्या नशा था तुम्हारी अदाओं में यह यों कहें आंखों से घायल किया था तुमने सोचा कि दूर तुमसे चले जाएं मुड़ के यहां फिर कभी ना आए कोशिश की तो हमने बहुत पर तुम्हारी आंखों ने हमें रुलाया भी बहुत तुम्हारी...