Saturday

दोस्तों की कहानी

दोस्तों की कहानी
दोस्तों के मिसालें देना तो ठीक है
उसी दोस्ती को निभा पाना काफी कठिन
कुछ लोग होते हैं फर्जी
क्योंकि यह होती है उनकी मर्जी

कुछ पागल होते हैं
कुछ बेमिसाल होते हैं
कुछ दिल की आवास होते हैं
कुछ तो दिल में ही बसते हैं

कुछ की गलियां अनजान होती है
और कुछ दिल की गलियों में रहते हैं
कुछ तो फिकर बेहद करते हैं
और कुछ आंख बंद कर विश्वास करते हैं

कुछ तो आप जैसे होते हैं
और वह कुछ तो हमारे
दिल की हर धड़कन में बसते हैं
कुछ इस तरह हमारे सांसों में वो रहते हैं

Skip.                                        Next

Related Posts:

  • मेरी मां प्यार से प्यारा मां से न्यारा रिश्ता हमारा प्यार तो इसकी साठ है क्… Read More
  • अधूरा पन्ना कहानियां तो अब भी वही है बस पढ़ने वाले बदल गये लिखा तो वही पुराना … Read More
  • फर्जी कर्ज़दारों के इस जहां में हम एक फर्जी की जुबानी ही सही जहां पर सब … Read More
  • दोस्ती का Side effect कहते थे वह लोग कि कभी हमसे दूर न जाना क्योंकि तुम्हारे बगैर जीना भ… Read More

0 comments: