Thursday

दोस्ती का Side effect

दोस्ती का Side effect

कहते थे वह लोग कि कभी हमसे दूर न जाना
क्योंकि तुम्हारे बगैर जीना भूल जाएंगे हम
अब ना वह लोग हैं ना ही वह वादे हैं
जो कभी जान थी हमारी वह जान की दुश्मन है

गलती किससे नहीं होती यह तो हमारी फितरत है
इसके लिए तुमने अपना फितरत ही बदल डाला
इसकी हमें हैरानी है

Skip .                                       Next

Related Posts:

  • वो रास्ते देखते ही देखते कितने दूर आ गए इतने दूर की कब सबसे नाता टूट गया क… Read More
  • शिकवा चाहत है तुमसे यह माना है हमने प्यार हो तुम मेरा यह जाना है मैन… Read More
  • पैगाम तेरे दिल का हवाओं ने बहते बहते तेरा पैगाम लाया तेरी हालत का मुझको ज़िक्र फरम… Read More
  • मेघना जहाँ पर रहेगा तू तेरे आसपास देखना ज़रा वहाँ तेरा साया बनकर तेरे … Read More

0 comments: