Friday

दिलदार है तुम्हारे

दिलदार है तुम्हारे

कहीं तुम कुछ जी रहे,
कहीं हम कुछ आज़मा रहे,
लेकर मौसम का स्वाद,
हम दोनों जिए जा रहे।

एक दूसरे से दूर है,
पर दिल के हर पल पास है,
एक हमारा प्यार है,
जो कुछ हमारे साथ है।

तुम एहसास हो हवाओं में,
तुम ख्वाब हो दिलों में,
तुम हमराज़ हो हमारे,
हम दिलदार है तुम्हारे।


Skip.                                           Next

0 comments: