Saturday

आपकी याद

आपकी याद
रात के अंधेरे में आपकी याद
सावन की बरसातों में आपकी याद
गली के भीड़ में आपकी याद
अकेले रास्तों पर आपकी याद

यह तो हर वक्त साथ रहती है
पर साथ नहीं होता आपका
यह तो जी गलत बात है
क्योंकि हम तो हमेशा ही साथ हैं

कुछ रिश्ते अधूरे ही सही
पर प्यार खूब होता है उनमें
दिल अगर नहीं मिले तो भी कोई गम तो नहीं
इस जन्म ना सही अगले कुछ जन्मों का इंतजार है।

Skip.                               Next

Related Posts:

  • पैसा  तूभी है बड़ा नाज़ुक सा बन्दा हाथ ना इतने आसानी से आ… Read More
  • गुलाब कहते हैं गुलाब से प्यार और प्यार से हमारा रिश्ता प्यारा कैसे… Read More
  • नौकरी आज बैठे बैठे छत से तुझे खोज रही थी मै या यूँ कहूँ तुझे तलाश रही … Read More
  • जिया है फिरसे सूरज ढल चूका था अंधेरा बस गिरने ही वाला था मै चल रहा था सायद अपन… Read More

0 comments: