Thursday

खूबसूरत सा रिश्ता

खूबसूरत सा रिश्ता

परेशानी मेरी कितनी भी थी
हमने सबसे छुपाए रखा
और औड़कर मुंह पर एक मुखौटा ही सही
हमने सबको खुश है रखा

पर बात तो हमसे छुपी है नहीं
रोकर आंसू तुम्हारे आंगन में ही गिरे
गिरना ही था उन्हें तो हमारे पास गिरता
क्यों तुम्हारे पास जाकर हमारी परेशानी की वजह बन बैठा

अभी तुम कहोगे की रोना तुम को भाता नहीं
पर रोने के अलावा करें भी तो क्या
क्योंकि चिल्लाना हमें आता नहीं

Skip .                                          Next

Related Posts:

  • लालची जहाँ क्या हो गया है इस जहाँ को जहाँ अपने अपनों से जलते हैं एक देश दूसर… Read More
  • आसान सी जिंदगी खुदा का अनमोल तोहफा है इसे ऐसे ही ना जाने दो एक घड़ी चालू है उसे … Read More
  • रंगों की होली आज फूल खिले हैं डेर सारे रंगों से सजा है पूरा आँगन बहार भी है यहा… Read More
  • सुकून देखा जो ख्व़ाब मैने पा कर उसे सुकून मिला मुझे चाहत जो तेरी है किस… Read More

0 comments: