Thursday

तेरा मेरा रिश्ता

तेरा मेरा रिश्ता

मौसम के लिवास में तू आया तो सही,
दिखा के अपना प्यार लौट चला तू अपनी गली,
सुकून के दो पल मिले थे हमको,
क्या इतनी जल्दी जाना जरूरी था तुमको?

बरसों बाद मिले थे तुमसे,
बातें बहुत करनी थी तुमसे,
पर समय को कहां मंज़ूर था ये,
शायद तकदीर में भी लिखा था ये।

देखा देखी में समय बीत गया,
इतने पास हो कर भी दिल को तुम मंज़ूर ना हुए,
होठों पर सिल कर तेरा नशा,
हो गया हम खुद से खफा।

Skip.                                                Next

Related Posts:

  • रास्ते हालात तो जैसे थे वैसे ही है बस अगर कुछ बदला है तो यह है कि पहले ह… Read More
  • वक्त कैसा है तन्हाई कैसी होती है यह जाना है वक्त से प्यार तो कर लिया तुझसे पर … Read More
  • मंजिल हिम्मत और हौसला दोनों ही बुलंद थे मेरे पर तेरे आने से यह यह दोनों… Read More
  • रूठा दिल अगर प्यार हूं किसी और का तो तुमसे कभी यह रिश्ता ना जोड़ा होता शाय… Read More

0 comments: