हमें अकेले ही चलना होगे
साथ अपना देने का वादा
खुद से ही हम किये चले
अकेले चलना मुश्किल तो नहीं
पर यहाँ सुकून है अपना
जिसका अलग ही एक मजा़ है
क्यों यहाँ हम अकेले ही मज़े में है
ऐेैसा नहीं की हम अलग से हैं
पर अपने कहलाने वाले लोग नहीं है यहाँ
साथ देने वाला कोई नहीं है यहाँ
इसलिए हम अकेले ही भले हैं
Skip. Next
0 comments: