Friday

नौकरी

नौकरी

आज बैठे बैठे छत से तुझे खोज रही थी मै
या यूँ कहूँ तुझे तलाश रही थी मै
तू कहाँ है किस ओर है यह सोच रह थी मै
यह नौकरी ही तो है जिसे इतने प्यार से बूला रही थी मै

तू तो चाहत है हर युवा की
हर एक इन्सान की रोज़ी रोटी है
कोई जागा है तो कोई भागा है
तुझे पाने की चाह में हर एक इन्सान दीवाना है

यह तो आशीकी है हर एक इन्सान की
तभी तो यह इतनी किमती है
किसी ने इसके लिए अपना घर छोड़ा
तो किसी ने अपने घर को ही दाव पर रख दिया

इसे पाना इतना मुश्किल तो नहीं
पर रख रखा है बहुतो ने बनाके अपनी जागीर
तो यह बोलो हम कहाँ जाए, मंदिर जाये या मस्जिद
क्योकि मोटी रकम अदा कर पाए यह हम तो नहीं

अगर पैैसा होता तो हमें इसकी तालाश ही क्यों होती
रात को जाग जाग कर यूँ न तुझे सोचती
बस मन तो यह है किसी तरह तुझे पा लूँ
ताकी दूर ना रहे तू हमसे
Skip .                                                Next

0 comments: