Thursday

सपने बने हकीकत

सपने बने हकीकत
कोन कहते है सपने पूरे नहीं होते, शिद्दत से चाह के तो देखो, हर दुआ मुकम्मल होती है। जो जिसका है उसे वो मिल ही जाता है, खेल तो बस इंतजार का है साहेब, की कोन कितना इम्तेहान दे सकता है। फरेब के इस जहां में रिश्ते बड़े नाज़ुक है, थोड़ा हम निभाए थोड़ा तुम निभाओ, मिलके दोनों...

मुसाफिर हो यारा

मुसाफिर हो यारा
ज़िन्दगी का क्या है साहेब, ये तो चलती ही रहती है। किसी के आने का इंतज़ार नहीं करती, और नाही किसी के जाने का दुख ज़ाया करती है। मुसाफ़िर तो हम है जनाब, जो भटकते रहते है बस। उस छन भर के इंतजार में, जो उसे तेरी हसी देख कर ही मिलती है। सोना पीतल चांदी ये तो सिर्फ मोह...

तेरा मेरा रिश्ता

तेरा मेरा रिश्ता
मौसम के लिवास में तू आया तो सही, दिखा के अपना प्यार लौट चला तू अपनी गली, सुकून के दो पल मिले थे हमको, क्या इतनी जल्दी जाना जरूरी था तुमको? बरसों बाद मिले थे तुमसे, बातें बहुत करनी थी तुमसे, पर समय को कहां मंज़ूर था ये, शायद तकदीर में भी लिखा था ये। देखा देखी में समय...

Saturday

बातें तो नहीं

बातें तो नहीं
बातें हुई तो नहीं और इजहार हुआ भी नहीं वह पूछते रहे और हम हंसते रहे, अब क्या करें कानों को जो सुना था, वो आंखें देख रही थी, पर दिल बयां करने पर रोक लगा रहा था। क्या करें ए जनाब तुम हंसाते गए और हम जी भर मुस्कुराते रहे तुम हमें संभालते गए और हमें गिरने का मजा ही आ गया काश...

दोस्तों की कहानी

दोस्तों की कहानी
दोस्तों के मिसालें देना तो ठीक है उसी दोस्ती को निभा पाना काफी कठिन कुछ लोग होते हैं फर्जी क्योंकि यह होती है उनकी मर्जी कुछ पागल होते हैं कुछ बेमिसाल होते हैं कुछ दिल की आवास होते हैं कुछ तो दिल में ही बसते हैं कुछ की गलियां अनजान होती है और कुछ दिल की गलियों में...

Sunday

प्यार है पर कबूल नहीं

प्यार है पर कबूल नहीं
कहना तो था आसान नहीं रहना तेरे बिन यह तो मेरा काम नहीं दूर तुमसे हो कर भी यादों में हम बसते हैं सोने के बाद ही सही सपनों में हम रहते हैं प्यार का सिला कुछ इस कदर दिया दूर तुम से जाकर भी प्यार सिर्फ तुमसे ही किया लोगों को न समझ आए यह प्यार है ऐसा हमने भी तो तराजू में...

Friday

कुछ बदलते रिश्ते

कुछ बदलते रिश्ते
दोस्ती थी और प्यार भी दोस्ती बेशुमार थी और प्यार तो हद से ही पार थी बस इतनी सी बात थी इतना ही हुआ था कि हमें तुमसे प्यार हो गया जाने अनजाने इकरार ही सही हमने प्यार कर ही लिया तुमसे प्यार से भरोसा और भरोसे से रिश्ता जोड़ा है हमने  तुम्हें बेशुमार प्यार करने की...

Sunday

खूबसूरती

खूबसूरती
खूबसूरत सी इस ज़िंदगी में खूबसूरत से कुछ लोग मिले जिनकी खूबसूरती चेहरे से तो नहीं पर खूबसूरती उनके जज्बातों में झलके खूबसूरत तो खैर हम भी नहीं पर खूबसूरती हमसे दूर भी तो नहीं खूबसूरती का गहना बड़ा ही महंगा है इसलिए इसको पा लेना हर किसी के बस में भी तो नहीं शायद...

खूदगर्ज इनसान

खूदगर्ज इनसान
ना जाने क्यों खफ़ा सी हूँ तुमसे शायद कुछ ज्या़दा ही गुस्सा हूँ तुमसे पर तुमको इससे फर्क पड़ जाए इतने आसान तो तुम थे ही नहीं कभी तुमसे गुस्सा करने का बेहद मन करता है तुमसे झगड़ने को बेहद मन तरसता है क्या करें हम मगर ऐ जनाब आपसे मिलने को ये दिल बड़ा करता है आप कुछ...