हार की बात तो मत करो आप
हार तो सबकी प्यारी मिठाई है
खाना तो बस एक बहाना है
हमें तो इसके स्वाद से ही प्यार है
हार जीत तो बस एक जरिया है
हमें तो सिर्फ मजे उठाना है
खेल का मज़ा इतना है कि
हार के भी जीत का सुकून मिलता है
ऐसा भी नहीं कि फते हमको चाहिए नहीं
पर हार के बिना तो इसका कोई मतलब भी नहीं
हार से मेरा नाता है पुराना
हार को जीत में बदल ना यह तो अंदाज़ है हमारा
Skip. Next
0 comments: