Sunday

खूबसूरती

खूबसूरती

खूबसूरत सी इस ज़िंदगी में
खूबसूरत से कुछ लोग मिले
जिनकी खूबसूरती चेहरे से तो नहीं
पर खूबसूरती उनके जज्बातों में झलके

खूबसूरत तो खैर हम भी नहीं
पर खूबसूरती हमसे दूर भी तो नहीं
खूबसूरती का गहना बड़ा ही महंगा है
इसलिए इसको पा लेना हर किसी के बस में भी तो नहीं

शायद खूबसूरती सिर्फ जिस्म से ही नहीं झलकती
यह तो श्रृंगार है अपने अंतर्मन का
पर यही खूबसूरती के हाथों बिक चुका हैं
तभी तो खूबसूरती सबसे से रूठ गई है

Skip .                                              Next

Related Posts:

  • दोस्ती अपनी ना जाने कैसे यह हो गया अनजान थे जो लोग आज दोस्त बन गए पहचानते नह… Read More
  • Good evening Coffee with some sugar Tea with some milk Milk with some biscuits… Read More
  • बचपन का यार बचपन की यारी है अपनी शायद कुछ ज्यादा नहींं पर जितनी भी यादें हैं… Read More
  • महफिल आज जब आसमां पर तारों की महफ़िल सजी है तो क्यो अंधेरा सिर्फ मेरे द… Read More

0 comments: