खुदा को इस कदर चाहा है
की उन्हे अपनी बना लिया है
उन्ही को अपने माँ और बाप का दरजा दे दिया है
कभी किसी को मां समझ कर
अपनी आँख भर कर
उनके सामने आँसू बहा लिया
तो कभी किसी को पिता मान कर
कुछ फरमाईसें कर लिया
लोग हमें पागल समझे या कुछ और
पर सच तो यह है जब रिश्ता कहलाने...
खुदा की चाहत

Categories:
Family