दोस्ती एक ऐैसी सौगात है जो भगवान जी नहीं बनातें
उसे हम चुनते हैं
और राहों पर चलते चलते कई तरह के दोस्त मिलते हैं
पर कुछ खास ही होते हैं जो किसी खास मौकों पे तो नहीं
पर खास इन्सान को नसीब होती है
ऐैसा एक नसीब हमने भी पाया है
क्योंकि हमने तुमको पाया है
इम्तिहान तो हमने भी दिया था
पर आज जो कुछ भी हूँ तेरी वजह से हूँ
0 comments: