Sunday

बचपन

bachpan

बचपन की फरमाईसें अब ज़िद बन गई हैं
बचपन का लाड प्यार अब गुस्से में बदल गया है
बचपन का बचपना कब चला गया पता ही नहीं चला
अब पीछे मुड़ते हैं तो कुछ यादें हैं
जो ठीक से भी याद नहीं
पता नहीं क्यों बड़े होने का जुनून सवार था
पर आज सोचते हैं हम जहाँ हैं वहीं पर सबसे अच्छे हैं
दूसरों के मुताबिक नहीं पर
अपने पसंद से जीए जाओ
क्योंकि यह ज़िन्दगी तुम्हारी है
और इसे तुम्हें ही सजाना है

0 comments: