Friday

इत्तेफाक

इत्तेफाक

आंसुओं का तो हिसाब करना
हमने भी छोड़ दिया था
फिर क्यों तुमने टूटे हुए दिल को
यों इस कदर ठुकराने की जुर्रत की थी

माफ तो खैर हम कर ही देते
पर तुमने हमसे रुसवा होने का
कोई मौका तो छोड़ दिया होता
काश उस मौके पर हमने भी थोड़ा जी लिया होता

विश्वास तो खैर गैरों ने तोड़ा
पर काश तुमने भी अपना हक तो जताया होता
एक बार ही सही पर बोल कर तो देखा होता

काश वह ख्वाब जो आप हमसे इत्तेफ़ाक नहीं रखता
हमारे सपनों को यूं तो ना बर्बाद किया होता
काश के हम ने भी अपने दिल को जंजीरों से बांधने की हिमाकत ना की होती
तो आज यह दिल इस तरह आंसू ना बहा रहा होता

Skip .                                               Next

0 comments: