Friday
Thursday
सपने बने हकीकत
कोन कहते है सपने पूरे नहीं होते,
शिद्दत से चाह के तो देखो,
हर दुआ मुकम्मल होती है।
जो जिसका है उसे वो मिल ही जाता है,
खेल तो बस इंतजार का है साहेब,
की कोन कितना इम्तेहान दे सकता है।
फरेब के इस जहां में रिश्ते बड़े नाज़ुक है,
थोड़ा हम निभाए थोड़ा तुम निभाओ,
मिलके दोनों एक साथ हर रिश्ता आजमाए।
Skip. Next
Categories:
Friendship
Hindi
Love
मुसाफिर हो यारा
ज़िन्दगी का क्या है साहेब,
ये तो चलती ही रहती है।
किसी के आने का इंतज़ार नहीं करती,
और नाही किसी के जाने का दुख ज़ाया करती है।
मुसाफ़िर तो हम है जनाब,
जो भटकते रहते है बस।
उस छन भर के इंतजार में,
जो उसे तेरी हसी देख कर ही मिलती है।
सोना पीतल चांदी ये तो सिर्फ मोह माया है,
असली सुकून तो तुझे देख कर ही आ जाता है।
खुश रहना तो बस एक बहाना है,
हमें तो सिर्फ तुझको खुश रखना है।
दोस्ती मिली प्यार भी मिला,
सब कुछ मिला पर यार ना मिला।
पर ये मोह माया है जनाब,
यहां अमीरी नहीं दोस्ती बिकती है सरेआम।
Categories:
Friendship
Hindi
Love
तेरा मेरा रिश्ता
मौसम के लिवास में तू आया तो सही,
दिखा के अपना प्यार लौट चला तू अपनी गली,
सुकून के दो पल मिले थे हमको,
क्या इतनी जल्दी जाना जरूरी था तुमको?
बरसों बाद मिले थे तुमसे,
बातें बहुत करनी थी तुमसे,
पर समय को कहां मंज़ूर था ये,
शायद तकदीर में भी लिखा था ये।
देखा देखी में समय बीत गया,
इतने पास हो कर भी दिल को तुम मंज़ूर ना हुए,
होठों पर सिल कर तेरा नशा,
हो गया हम खुद से खफा।
Categories:
Friendship
Hindi
Love
Saturday
आपकी याद
रात के अंधेरे में आपकी याद
सावन की बरसातों में आपकी याद
गली के भीड़ में आपकी याद
अकेले रास्तों पर आपकी याद
यह तो हर वक्त साथ रहती है
पर साथ नहीं होता आपका
यह तो जी गलत बात है
क्योंकि हम तो हमेशा ही साथ हैं
कुछ रिश्ते अधूरे ही सही
पर प्यार खूब होता है उनमें
दिल अगर नहीं मिले तो भी कोई गम तो नहीं
इस जन्म ना सही अगले कुछ जन्मों का इंतजार है।
Skip. Next
सावन की बरसातों में आपकी याद
गली के भीड़ में आपकी याद
अकेले रास्तों पर आपकी याद
यह तो हर वक्त साथ रहती है
पर साथ नहीं होता आपका
यह तो जी गलत बात है
क्योंकि हम तो हमेशा ही साथ हैं
कुछ रिश्ते अधूरे ही सही
पर प्यार खूब होता है उनमें
दिल अगर नहीं मिले तो भी कोई गम तो नहीं
इस जन्म ना सही अगले कुछ जन्मों का इंतजार है।
Skip. Next
बातें तो नहीं
बातें हुई तो नहीं
और इजहार हुआ भी नहीं
वह पूछते रहे और हम हंसते रहे,
अब क्या करें कानों को जो सुना था,
वो आंखें देख रही थी,
पर दिल बयां करने पर रोक लगा रहा था।
क्या करें ए जनाब तुम हंसाते गए
और हम जी भर मुस्कुराते रहे
तुम हमें संभालते गए
और हमें गिरने का मजा ही आ गया
काश वह लम्हों को कैद किया जा सकता
या उस वक्त को थाम लिया जा सकता
उन्हें हमारे इतने राज़ मालूम थे
जो हमारे दिल में ही कहीं दफन थे
वह कहना चाहते थे बहुत कुछ
और हम समझ रहे थे सब कुछ
एक रिश्ता निभाने का वादा कर चले
सबसे दूर पर सब के पास जीने का वादा कर चलें
Skip. Next
और इजहार हुआ भी नहीं
वह पूछते रहे और हम हंसते रहे,
अब क्या करें कानों को जो सुना था,
वो आंखें देख रही थी,
पर दिल बयां करने पर रोक लगा रहा था।
क्या करें ए जनाब तुम हंसाते गए
और हम जी भर मुस्कुराते रहे
तुम हमें संभालते गए
और हमें गिरने का मजा ही आ गया
काश वह लम्हों को कैद किया जा सकता
या उस वक्त को थाम लिया जा सकता
उन्हें हमारे इतने राज़ मालूम थे
जो हमारे दिल में ही कहीं दफन थे
वह कहना चाहते थे बहुत कुछ
और हम समझ रहे थे सब कुछ
एक रिश्ता निभाने का वादा कर चले
सबसे दूर पर सब के पास जीने का वादा कर चलें
Skip. Next
Categories:
Friendship
Hindi
Love
कुछ अधूरे वादे
वादे निभाने की अगर बात होती
तो सायेद वो बात समझ भी आती
पर गलती कहां हुई ये बात
तो हमको पता ही नहीं चल पाई
तुम इंज़ाम पर इंज़ाम लगाते गए
और हम उनको सच मान सौदे पे सौदे लगाते गए
कभी कतल अपने जसबतों का किया
तो कभी खुद की ख्वाहिशों का गला घोंट डाला
गलती तो बस इतनी सी थी कि हमें तुमसे
कुछ इस कदर प्यार कर बैठे
की उसे निभाने के लिए खुद को ही भूल बैठे
तुमने गलती पर गलती की तो बहुत
और हमने तुम्हे समझाया भी बहुत
अब नहीं हमसे और बेवफा हुआ जाएगा
और नहीं आपको इस कदर देख कर जिया जाएगा
Skip. Next
तो सायेद वो बात समझ भी आती
पर गलती कहां हुई ये बात
तो हमको पता ही नहीं चल पाई
तुम इंज़ाम पर इंज़ाम लगाते गए
और हम उनको सच मान सौदे पे सौदे लगाते गए
कभी कतल अपने जसबतों का किया
तो कभी खुद की ख्वाहिशों का गला घोंट डाला
गलती तो बस इतनी सी थी कि हमें तुमसे
कुछ इस कदर प्यार कर बैठे
की उसे निभाने के लिए खुद को ही भूल बैठे
तुमने गलती पर गलती की तो बहुत
और हमने तुम्हे समझाया भी बहुत
अब नहीं हमसे और बेवफा हुआ जाएगा
और नहीं आपको इस कदर देख कर जिया जाएगा
Skip. Next