Monday

इम्तिहान

इम्तिहान
इम्तिहान तो उसके जन्म लेते ही शुरू सी हो जाती है जिसका उसे पता तो क्या अंदाजा तक नहीं होता इम्तिहान स्कूल कॉलेज ऑफिसों में नहीं होता हर एक इंसान के हर एक सेकंड में होता है जिंदा रहना है इस दुनिया में तो इम्तिहान तो देना पड़ेगा पर इम्तिहान की एक बात अजीब है जब...

Thursday

एहसान

एहसान
एहसान, ये क्या है?? यह तो किसी को भीख में मिली हुई हमदर्दी का नतीजा है जिसे सायद प्यार तो नहीं कहते हमे किसी से प्यार हो जाए तो हम मिठाईयाँ बाट ते हैं पर किसी से हमदर्दी हो जाए तो उसे अपनाके एहसान करते हैं एहसान करने वाले उन्हें भूला तो करते ही नहीं बल्कि एहसानों...

Wednesday

सिलसिला

सिलसिला
सिलसिला ये मेरे दिल का आज फिर से सामना हुआ है मेरा तू कौन है इस जहाँ में?? ये खुद से पूछा है मैने ठोकर तुझे मिल सकता है पर तोहफा मिलना इतना आसान तो नहीं सायद यह तेरा वेहम होगा यह सिलसिला महज़ एक इत्तेफाक होगा विश्वास करना चाहा खुद पर पर ये विश्वस ही है जो अब नहीं...

Friday

पैसा

पैसा
 तूभी है बड़ा नाज़ुक सा बन्दा हाथ ना इतने आसानी से आता नाही तू है इतना सस्ता कहीं पूरी दुनिया में तू राज है करता बनके साथी तू जेबों में रहता बनके सेठ तू ठाठ से रहता इसका मोह बड़ा ही महंगा किसी का भी ईमान घबरा जाए अचानक देख इसकी बड़ी रकम पर...

जिया है फिरसे

जिया है फिरसे
सूरज ढल चूका था अंधेरा बस गिरने ही वाला था मै चल रहा था सायद अपने ही धून का सवारी बन कर कहीं मै चलता गया और शहर मेरे पीछे शांत होकर अलविदा कहने लगा शहर छूठा तो गांव आया बनकर खूशियाँ मेरे साथ चली मै इनमे समा ही रहा था की मेरे बचपन ने मुझे दसतक दिया कह रह थी सायद...

नौकरी

नौकरी
आज बैठे बैठे छत से तुझे खोज रही थी मै या यूँ कहूँ तुझे तलाश रही थी मै तू कहाँ है किस ओर है यह सोच रह थी मै यह नौकरी ही तो है जिसे इतने प्यार से बूला रही थी मै तू तो चाहत है हर युवा की हर एक इन्सान की रोज़ी रोटी है कोई जागा है तो कोई भागा है तुझे पाने की चाह में हर...