इम्तिहान मेरा हमेशा क्यों होगा
कठघड़े में मेरा क्यों वजूद होगा
मै तेरी प्यारी कबसे बन सी गई
इम्तिहानों के लिए मै क्यों चुन सी गई
साथ सबसे छूट गया
सबसे परायी बन गई
अकेलापन मुझे भा गया
अँधेरा मेरा हो गया
दिल मेरा टूट गया
सपना मेरा छूट गया
तब से खुद की हो गई
अपने आप से प्यार हो गया
Skip .
Next
0 comments: