Wednesday

सिलसिला

सिलसिला

सिलसिला ये मेरे दिल का
आज फिर से सामना हुआ है मेरा
तू कौन है इस जहाँ में??
ये खुद से पूछा है मैने

ठोकर तुझे मिल सकता है
पर तोहफा मिलना इतना आसान तो नहीं
सायद यह तेरा वेहम होगा
यह सिलसिला महज़ एक इत्तेफाक होगा

विश्वास करना चाहा खुद पर
पर ये विश्वस ही है जो अब नहीं होता
अनजानो के इस भीर में
कोई अपना ही तो नहीं होता

ये कैसा सिलसिला है जो दुश्मन नहीं दोस्त बनाता है
परायों को भी अपना बनाता है
खुद को खुद से मिलवाता है
ये तो सनसनी नहीं सिलसिला है मेरे दिल का
जो अपनो को बड़ा ही खास बनाता है
Skip.                                                  Next

Related Posts:

  • अपना प्यार तेज धूप में छांव हो तुम गला सूखे तो प्यास हो तुम गुस्सा आए तो आं… Read More
  • मेरा ख्वाब ख्वाबों को जहां कोई अहमियत नहीं वहां छोटा सा ख्वाब मैंने देखा है … Read More
  • चांदनी पूनम की इस चांदनी में चांद पर जो निखार आया है काश वो निखार हम पर … Read More
  • भटकती मंज़िल भटकते भटकते आज किन गलियों में आ गए ना आता है और ना ही पता है कहां… Read More

0 comments: