Monday

इम्तिहान

इम्तिहान



इम्तिहान तो उसके जन्म लेते ही
शुरू सी हो जाती है
जिसका उसे पता तो क्या अंदाजा तक नहीं होता

इम्तिहान स्कूल कॉलेज ऑफिसों में नहीं होता
हर एक इंसान के हर एक सेकंड में होता है
जिंदा रहना है इस दुनिया में तो इम्तिहान तो देना पड़ेगा

पर इम्तिहान की एक बात अजीब है
जब वह हमें शिक्षित करती है
तो उसी के साथ जीवन का सबक भी सिखा जाती है

वैसे तो इम्तिहान सभी का होता है
पर उसे पार बहुत कम कर पाते हैं
और जो पार कर लेते हैं वह इस दौर के
मिल्खा सिंह बन जाते हैं

Skip.                                    Next

Related Posts:

  • हाथों की लकीर देख कर अपना हाथ कुछ समझ नहीं आया मुझे कोई कहता है ये ऊपर वाले का … Read More
  • ताज़ा दिमाग आज उस पंखे को देखकर उस पर लगी धुल को देख कर ये सोच रही हूँ हवा भी… Read More
  • मुसीबत कैसी ज़िन्दगी में मुशिबतें मच्छरों की तरह होती है  ऐैसा लोग कहते … Read More
  • नमक नमक दिखती बहुत छोटी है पप इसके काम बेहद बड़े हैं खाने में ना डालो… Read More

0 comments: