देखते ही देखते कितने दूर आ गए
इतने दूर की कब सबसे नाता टूट गया
की पता ही नहीं चला
आज अंजान है किसी के लिए
जो कल जान थे हमारी
वैसे भी जो होता है
अच्छे के लिए होता है
सबसे रिश्ता तोड़ा
तो खुद से रिश्ता बनाया
खुद को जाना खुद को पहचाना
हसी तो अभी भी अनलिमिटेड ही है
पर...
वो रास्ते

Categories:
Love