Wednesday

इंसानियत

इंसानियत
इंसान को इंसानियत से जुदा कर डाला यह घमंड कैसा है जिसने अपने मालिक को ही निगल डाला प्यार भरोसा यह सब तो था तुम्हारे पास पर क्यों तुमने इंसानियत का ही गला घोट डाला नफरत और झगड़े से यह दुनिया नहीं चलती प्यार के बिना हमारी भूख भी कहा मिटती तुम तो सौदा कर आए अपने इंसानियत...

Friday

कुछ बदलते रिश्ते

कुछ बदलते रिश्ते
दोस्ती थी और प्यार भी दोस्ती बेशुमार थी और प्यार तो हद से ही पार थी बस इतनी सी बात थी इतना ही हुआ था कि हमें तुमसे प्यार हो गया जाने अनजाने इकरार ही सही हमने प्यार कर ही लिया तुमसे प्यार से भरोसा और भरोसे से रिश्ता जोड़ा है हमने  तुम्हें बेशुमार प्यार करने की...

Thursday

दोस्ती का Side effect

दोस्ती का Side effect
कहते थे वह लोग कि कभी हमसे दूर न जाना क्योंकि तुम्हारे बगैर जीना भूल जाएंगे हम अब ना वह लोग हैं ना ही वह वादे हैं जो कभी जान थी हमारी वह जान की दुश्मन है गलती किससे नहीं होती यह तो हमारी फितरत है इसके लिए तुमने अपना फितरत ही बदल डाला इसकी हमें हैरानी है Skip . ...

खूबसूरत सा रिश्ता

खूबसूरत सा रिश्ता
परेशानी मेरी कितनी भी थी हमने सबसे छुपाए रखा और औड़कर मुंह पर एक मुखौटा ही सही हमने सबको खुश है रखा पर बात तो हमसे छुपी है नहीं रोकर आंसू तुम्हारे आंगन में ही गिरे गिरना ही था उन्हें तो हमारे पास गिरता क्यों तुम्हारे पास जाकर हमारी परेशानी की वजह बन बैठा अभी तुम कहोगे...

मेरी मां

मेरी मां
प्यार से प्यारा मां से न्यारा रिश्ता हमारा प्यार तो इसकी साठ है क्योंकि गांठ तो बांधा बचपन से ही उंगली पकड़ी बचपन से ही डांट मार और क्या नहीं खाया सब कुछ खा कर हजम कर डाला मां हो या encyclopaedia इस बात का है राज बड़ा हमराज मेरी हर उलझन का साझेदारी हमारी हर मुश्किल...

अधूरा पन्ना

अधूरा पन्ना
कहानियां तो अब भी वही है बस पढ़ने वाले बदल गये लिखा तो वही पुराना कागज है पर शायद उस कागज की अहमियत ही बदल गई काश वह किताब का हर पन्ना तेरे नाम होता और तू उसे बेशक जितनी बार चाहें पड़ता तुझे उसमें कागज भी वही मिलता और एहसास भी जो जिए थे हमने भी कभी Skip . ...