Sunday

आँसू

आँसू
जितना था पानी आँखों में सब निकाल दिया जितवा खफ़ा हम तेरे से थे उस वजह को ही मिटा डाला क्योंकि किसी भी सूरूवात के लिए जरूरी है एक रिश्ते का खत्म होना यह जरूरत तुमेहारी नहीं हमारी है क्योंकि इस दलदल में घूसोगे तो घूसतो चले जाओगे यह तुमने कितनी बार समझाया मुझे पर आज...

इत्तेफाक

इत्तेफाक
चलते चलते आज कुछ दूर आ गए कुछ पाया या नहीं ये फेसला तो अपने आप पर है रिश्तों के इस रास्ते में चलने के लिए कई लोग मिलें और उन में से एक खास दोस्त तू मिला हम इतने महान कहाँ की कुछ खोने का हिसाब रखें पर अगर ये दोस्ती हमसे टूट गई तो बिखरे पन्नों की तरह हम भी बिखर जाएंगे क्योंकि...

सौगात दोस्ती का

सौगात दोस्ती का
दोस्ती एक ऐैसी सौगात है जो भगवान जी नहीं बनातें उसे हम चुनते हैं और राहों पर चलते चलते कई तरह के दोस्त मिलते हैं पर कुछ खास ही होते हैं जो किसी खास मौकों पे तो नहीं पर खास इन्सान को नसीब होती है ऐैसा एक नसीब हमने भी पाया है क्योंकि हमने तुमको पाया है इम्तिहान तो हमने...

ज़िद है अपनी

ज़िद है अपनी
भरे मेहफिल में आज हम अकेले हैं ऐसा नहीं की दोस्त नहीं हैं पर अपने कहलाने वाले लोग नहीं हैं ठूकराई हुई हूँ दोस्तों से समाज से और न जाने कितनो से भले ही कोई अपना नहीं है हमारे पास पर आज ज़िद अपनी है की, ओरों के लिए नहीं सिर्फ अपने लिए कुछ करना है उन सब के मुँह पर...

नींबू

नींबू
कश्तियां जब डूब रही थी तब आकर तूने हाथ पकड़ा हिम्मत जब टूट रही थी तूने आकर हौसला दिया यूं तो अनजान थे एक दूसरे से पर आज जान चुके हैं एक दूसरे को यादें तो अनफॉरगेटेबल है क्योंकि बातें लिमिटलेस है अच्छा है दोस्ती में जीएसटी नहीं होता वरना हम आज कंगाल हो चुके होते दुआ करते...

Good evening

Good evening
Coffee with some sugar Tea with some milk Milk with some biscuits All are ready to say A vey warm good evening To yo...