Sunday

नींबू

कश्तियां जब डूब रही थी
तब आकर तूने हाथ पकड़ा
हिम्मत जब टूट रही थी
तूने आकर हौसला दिया
यूं तो अनजान थे एक दूसरे से
पर आज जान चुके हैं एक दूसरे को
यादें तो अनफॉरगेटेबल है
क्योंकि बातें लिमिटलेस है
अच्छा है दोस्ती में जीएसटी नहीं होता
वरना हम आज कंगाल हो चुके होते
दुआ करते हैं आप जैसा दोस्त किसी को ना मिले
वरना हम एक्सेप्शनल कहलाएंगे कैसे

0 comments: