Sunday

शहादत हुई शहीदों की

शहादत हुई शहीदों की
इरादों का दम ना कहने से आता है नाही दिखाने से यह तो आता है हमारे लहू के जुनून से आज शहीदों को देख कर आंखे नम हुई है धरती ने खुद उनकी अंत्येष्टि पर आंसू बहाए हैं यह आंसू हम ज़ाया न जाने देंगे यह आंसू हम ऐसे ही ना बहने देंगे अच्छाई हमारी फितरत है इन्हें आज़माने की गलती...

Thursday

प्यार का पैगाम

प्यार का पैगाम
प्यार से बना ये रिश्ता हमारा प्यार निभाना यह सिलसिला मेरा प्यार का क्या है यह तो बस हो जाता है कभी किसी से कुछ ज्यादा तो कभी किसी से थोड़ा कम चाय चीनी के बिना अधूरी है इंसान प्यार के बिना अधूरा है प्यार मिलना नसीब तो नहीं पर हक है सबका प्यार को आज तराजू में तोला...

Monday

दिल टूटता है

दिल टूटता है
प्यार का क्या है यह तो हो ही जाता है और शायद उस इंसान से ज्यादा ही जिसे पाना नामुमकिन सा होता है क्यों होता है ऐसा?? क्या हमारे जज्बात झूठे हैं या फिर प्यार में कोई कमी है जिससे दिल लगी होती है उसी से दिल टूटता भी है अगर प्यार इसे कहते हैं तो हमें प्यार क्यों होता...

Saturday

प्यार या सौदा

प्यार या सौदा
धूप है तो छाव है तेरी गलियों में हमारा आना जाना है तू कह दे बेशक या ना कहे प्यार तो बेमिसाल है लोगों की माने या खुद कि सूने तू कर वही जो तुझे ठीक लगे प्यार मिले या ना मिले दोस्ती निभाना वह सुकून है तोहफा देने या लेने का सिलसिला अंदाज़ तेरा है नया बड़ा कभी मूंगफली...

Friday

अपना प्यार

अपना प्यार
तेज धूप में छांव हो तुम गला सूखे तो प्यास हो तुम गुस्सा आए तो आंसू हो तुम प्यास लगे तो पानी हो तुम हर बेचैनी के इलाज हो तुम होटो पर आई मुस्कुराहट हो तुम पेट में आई भूख का कारण हो तुम रोते-रोते अचानक हंस पड़ना इसका कारण हो तुम तुम कौन हो ?? तुम कोई इंसान तो नहीं जो...

Thursday

गुलाब

गुलाब
कहते हैं गुलाब से प्यार और प्यार से हमारा रिश्ता प्यारा कैसे बनाये ये रिश्ता अनोखा यह न तुम जानते हो न हम बागों से फूलों को तोड़ा गया बेदर्दी से उन्हें बेचा गया खरीदारों से वो खरीदा गया पैसों के बदले उन्हें अपने पास रखा गया अपने चाहने वालों को दिया गया फूलों...