Thursday

प्यार का पैगाम

प्यार का पैगाम

प्यार से बना ये रिश्ता हमारा
प्यार निभाना यह सिलसिला मेरा
प्यार का क्या है
यह तो बस हो जाता है

कभी किसी से कुछ ज्यादा
तो कभी किसी से थोड़ा कम
चाय चीनी के बिना अधूरी है
इंसान प्यार के बिना अधूरा है

प्यार मिलना नसीब तो नहीं
पर हक है सबका
प्यार को आज तराजू में तोला गया
उसका मोल भाव किया गया

यह देख कर आंखें कैसे बंद ना होती
आंखें कैसे नम ना होती
दो पल की जिंदगी हमारी
उस में खुशियां बांटना यह कहानी हमारी
Skip .                                                Next

0 comments: