Sunday

शहादत हुई शहीदों की

शहादत हुई शहीदों की

इरादों का दम ना कहने से आता है
नाही दिखाने से
यह तो आता है हमारे
लहू के जुनून से
आज शहीदों को देख कर
आंखे नम हुई है
धरती ने खुद उनकी अंत्येष्टि पर
आंसू बहाए हैं
यह आंसू हम ज़ाया न जाने देंगे
यह आंसू हम ऐसे ही ना बहने देंगे
अच्छाई हमारी फितरत है
इन्हें आज़माने की गलती मत करना
यह भूल नहीं महापाप है
यह इत्तेफाक नहीं तुम्हारी मौत है
अच्छाई तुमने देख ली
अब हमारा जुनून देखना बाकी है
शहादत तुमने की है
अब इबादत देखना बाकी है
लहू में लहू मिलकर
आज पुलवामा की घाटी पवित्र कहलाई
सब्र का इंतिहान मत लेना
यह कितनी बार बताया तुमको
कारगिल में उरी में सब में मुंह की खाई तुमने
फिर भी क्यों हर बार अपनी मौत का
जुलूस निकालने आते हो
हर बार शायद बच भी जाओ पर इस बार ना बचोगे आप
यह कसम हम सब ने खाई है
अब यह कसम तुम्हारी शहादत पर ही पूरी होगी इज्जत हमें भी देना आता था
पर इज्जत तुम्हें हजम कहां होती है
भाईचारा हमें भी निभाना आता है
पर तुम्हें कशम कहां याद रहती है
Skip.                                              Next

Related Posts:

  • उलझन का ईलाज रिश्तों को समझते समझते आज उलझा है मेरा ही दिल कैसे निकलें इन उल… Read More
  • टूटी उम्मीद डरते डरते आज डरना छोड़ दिया लड़ते लड़ते लड़ना छोड़ दिया छोड़ … Read More
  • मुस्कान की वजह मीठी सी हसी तेरे चेहरे पर छायी वजह क्या यह जानू ना है अगर कोई ख… Read More
  • दुनिया धूप तो हैं पर छाँव का कुछ पता नहीं लोग तो हैं पर हमसफ़र का कुछ … Read More

0 comments: