Sunday

बचपन का यार

बचपन का यार
बचपन की यारी है अपनी शायद कुछ ज्यादा नहींं पर जितनी भी यादें हैं वह आज दिल में महफूज है मेरे बरसों बाद आज मिले हैं शायद ऊपर वाले को हमारी हंसी की फिक्र हो गई की पुराने यार को फिर से मिला दिया तेरी तकलीफ क्या करूं मैं अब हर तकलीफ कम है तेरे लिए इज्जत ऐसे ही तो नहीं...

महफिल

महफिल
आज जब आसमां पर तारों की महफ़िल सजी है तो क्यो अंधेरा सिर्फ मेरे दिल में है शायद यह किसी के आने का सन्नाटा है जो इतना शोर मेरे दिल में है बसंत का मौसम अब बस आ गया है पर मेरे दिल में अभी बहार आना बाकी है पता नहीं यह सब इतना इंतजार क्यों करवा रहे हैं शायद किसी खास...

दोस्ती अपनी

दोस्ती अपनी
ना जाने कैसे यह हो गया अनजान थे जो लोग आज दोस्त बन गए पहचानते नहीं थे एक दूसरे को आज अलग रहने से डरते हैं पता नहीं कैसे जो मिले कि आज बिछड़ने से डरते हैं प्यार है या नहीं यह तो पता नहीं पर दोस्ती जोरों पर यह जानते हैं एक दूसरे के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे आज...

Bewafa

Bewafa
ना जाने कैसे यह हो गया अनजान थे जो लोग आज दोस्त बन गए पहचानते नहीं थे एक दूसरे को आज अलग रहने से डरते हैं पता नहीं कैसे जो मिले कि आज बिछड़ने से डरते हैं प्यार है या नहीं यह तो पता नहीं पर दोस्ती जोरों पर यह जानते हैं एक दूसरे के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे आज...

वादा रहा

वादा रहा
हाथ बढ़ाया है तो हाथ पकरेंग ज़रूर दोस्ती की है तो निभाएंगे जरूर यह सब कैसे होगा दिल नहीं जानता पर होगा जरूर यह दिल मानता है हंसने की जो वजह बने हो उसे कभी ना जाने देंगे तुम छोड़कर भी जाओगे तो तुम्हारे पीछे-पीछे चले आएंगे एक वादा तुमसे भी चाहा है हमारे पीछे ना चला तुझे...

Friendship day

Friendship day
अकेले ही चल रहे थे अचानक एक मोड़ आया मोड़ पर तू खड़ा था तुझे देखा तो जाना दोस्ती मेरे लिए भी हो सकती है खुश तो मैं भी रह सकती हूं पर तेरे बगैर मुस्कुराना तो क्या जीना भी नहीं सोच सकती हूं ...