हाथ बढ़ाया है तो
हाथ पकरेंग ज़रूर
दोस्ती की है तो निभाएंगे जरूर
यह सब कैसे होगा दिल नहीं जानता
पर होगा जरूर यह दिल मानता है
हंसने की जो वजह बने हो
उसे कभी ना जाने देंगे
तुम छोड़कर भी जाओगे तो
तुम्हारे पीछे-पीछे चले आएंगे
एक वादा तुमसे भी चाहा है
हमारे पीछे ना चला
तुझे देख ना पाएंगे
आगे भी मत जाना फॉलो नहीं कर पाएंगे
बस साथ चलना हमेशा
और रहना पास हमारे
Fantastic .. fantabulous . Amazing. Marvelous l
ReplyDeleteThanku so very much.....����
Delete