Sunday

वादा रहा

वादा रहा

हाथ बढ़ाया है तो
हाथ पकरेंग ज़रूर
दोस्ती की है तो निभाएंगे जरूर
यह सब कैसे होगा दिल नहीं जानता
पर होगा जरूर यह दिल मानता है
हंसने की जो वजह बने हो
उसे कभी ना जाने देंगे
तुम छोड़कर भी जाओगे तो
तुम्हारे पीछे-पीछे चले आएंगे
एक वादा तुमसे भी चाहा है
हमारे पीछे ना चला
तुझे देख ना पाएंगे
आगे भी मत जाना फॉलो नहीं कर पाएंगे
बस साथ चलना हमेशा
और रहना पास हमारे

2 comments: