Sunday

दोस्ती अपनी

दोस्ती अपने

ना जाने कैसे यह हो गया
अनजान थे जो लोग आज दोस्त बन गए

पहचानते नहीं थे एक दूसरे को
आज अलग रहने से डरते हैं

पता नहीं कैसे जो मिले
कि आज बिछड़ने से डरते हैं

प्यार है या नहीं यह तो पता नहीं
पर दोस्ती जोरों पर यह जानते हैं

एक दूसरे के बारे में कुछ भी नहीं जानते थे
आज ऐसे है की एक दूसरे के हर secrets को जानते हैं


0 comments: