Sunday

रंगों की होली

रंगो की होली

आज फूल खिले हैं डेर सारे
रंगों से सजा है पूरा आँगन
बहार भी है यहाँ
और खुशियाँ भी खूब है यहाँ
फागुन के इस दिन पर
रंगों की बहार है
हसी की किलकारी है
मस्ती का आना जाना है
गुलाल से सड़कें रंग गई है
मिठाईयों से घिरा है पूरा घर
भांग का नशा तो नहीं
पर मस्ती का आलम छाया है यहाँ

0 comments: