Sunday

लालची जहाँ

लालची जहां

क्या हो गया है इस जहाँ को
जहाँ अपने अपनों से जलते हैं
एक देश दूसरे देश के तरक्की से जलता है
अशांत है अपने ही भाई बंधुओं से
क्या खून का रिश्ता ही सिर्फ रिश्ता है??
अगर ऐैसा है तो मौत सिर्फ एक को ही क्यों
सबको आनी चाहिए
कब तक निरदोष भूगतेगा?
और कसूरवार इन्हे देख मज़े लूटेगा??

0 comments: