Saturday

जिंदगी की लड़ाई

जिंदगी की लड़ाई
लड़ने झगड़ने की अगर बात होती तो शायद हम मान भी जाते पर बात यहां हमारे जज्बातों की थी शायद कम ही सही पर दर्द तो हमें भी होता ही है यहां लोगों से तो लड़ भी लेते पर अपनों का क्या करें खफा तो बस इतना थे कि शायद ही सही बस समझ तो लेते रोना हमें भी पसंद नहीं है पर क्या करें...

Sunday

प्यार है पर कबूल नहीं

प्यार है पर कबूल नहीं
कहना तो था आसान नहीं रहना तेरे बिन यह तो मेरा काम नहीं दूर तुमसे हो कर भी यादों में हम बसते हैं सोने के बाद ही सही सपनों में हम रहते हैं प्यार का सिला कुछ इस कदर दिया दूर तुम से जाकर भी प्यार सिर्फ तुमसे ही किया लोगों को न समझ आए यह प्यार है ऐसा हमने भी तो तराजू में...

Wednesday

हार जीत

हार जीत
हार की बात तो मत करो आप हार तो सबकी प्यारी मिठाई है खाना तो बस एक बहाना है हमें तो इसके स्वाद से ही प्यार है हार जीत तो बस एक जरिया है हमें तो सिर्फ मजे उठाना है खेल का मज़ा इतना है कि हार के भी जीत का सुकून मिलता है ऐसा भी नहीं कि फते हमको चाहिए नहीं पर हार के बिना...

इंसानियत

इंसानियत
इंसान को इंसानियत से जुदा कर डाला यह घमंड कैसा है जिसने अपने मालिक को ही निगल डाला प्यार भरोसा यह सब तो था तुम्हारे पास पर क्यों तुमने इंसानियत का ही गला घोट डाला नफरत और झगड़े से यह दुनिया नहीं चलती प्यार के बिना हमारी भूख भी कहा मिटती तुम तो सौदा कर आए अपने इंसानियत...

Friday

कुछ बदलते रिश्ते

कुछ बदलते रिश्ते
दोस्ती थी और प्यार भी दोस्ती बेशुमार थी और प्यार तो हद से ही पार थी बस इतनी सी बात थी इतना ही हुआ था कि हमें तुमसे प्यार हो गया जाने अनजाने इकरार ही सही हमने प्यार कर ही लिया तुमसे प्यार से भरोसा और भरोसे से रिश्ता जोड़ा है हमने  तुम्हें बेशुमार प्यार करने की...

Thursday

दोस्ती का Side effect

दोस्ती का Side effect
कहते थे वह लोग कि कभी हमसे दूर न जाना क्योंकि तुम्हारे बगैर जीना भूल जाएंगे हम अब ना वह लोग हैं ना ही वह वादे हैं जो कभी जान थी हमारी वह जान की दुश्मन है गलती किससे नहीं होती यह तो हमारी फितरत है इसके लिए तुमने अपना फितरत ही बदल डाला इसकी हमें हैरानी है Skip . ...