Thursday

एहसान

एहसान

एहसान, ये क्या है??
यह तो किसी को भीख में
मिली हुई हमदर्दी का नतीजा है
जिसे सायद प्यार तो नहीं कहते

हमे किसी से प्यार हो जाए
तो हम मिठाईयाँ बाट ते हैं
पर किसी से हमदर्दी हो जाए
तो उसे अपनाके एहसान करते हैं

एहसान करने वाले उन्हें भूला
तो करते ही नहीं बल्कि
एहसानों तले दब जाए कोई
ऐैसा कोशिश तो बेज़ोर करते हैं

हम तो बड़े खुद्दार हैं
किसी का एहसान हम भी क्यों रख लें।
किसी को एहसान फ़रामोश बनने का
मौका तो नहीं देते और एक और
एहसान कर ही बैठते हैं
Skip .                                                 Next

Related Posts:

  • बेटी अगर परीक्षा लेनी है तो यह लो की बेटी अपने मां-बाप के लिए क्या कर … Read More
  • अधूरा पन्ना कहानियां तो अब भी वही है बस पढ़ने वाले बदल गये लिखा तो वही पुराना … Read More
  • फर्जी कर्ज़दारों के इस जहां में हम एक फर्जी की जुबानी ही सही जहां पर सब … Read More
  • इम्तिहान इम्तिहान तो उसके जन्म लेते ही शुरू सी हो जाती है जिसका उसे पत… Read More

0 comments: