ख्वाबों को जहां कोई अहमियत नहीं
वहां छोटा सा ख्वाब मैंने देखा है
जहां सपने देखने का कोई हक नहीं
वहां एक सपना मैंने देखा है
सपने देखने का हक तो कोई नहीं छीन सकता
उस पर तो सिर्फ और सिर्फ मेरा हक है
सपने मेरे इतने किमती तो नहीं
कि ताला मार के रखूं इन्हें
अगर कीमती ही...
मेरा ख्वाब
