Sunday

काश ये न होता

काश ये  ना होता


काश काश में ये काश न होता
काश हमारा यूँ मिलना न होता
काश वो दिन ना होता
काश वो दिन हम और आप न होते

काश ये एहसास ना होता
काश हम और आप ना होते
काश की तुमसे दोस्ती इस कदर न हूई होती
काश की हम दोनो बात ही ना किये होते

काश की तुम इतने अच्छे ना होते
काश की तुम इतने सुलझे हुए ना होते
काश की तुम मुझसे दोस्ती ही ना करते
काश की तुम हमसे बिछड़े ही रहते

काश की तुमको इस कदर ना चाहा होता
काश हर दुआ में तुम्हारी सलामती ना मांगी होती
काश उस टूटे तारे से तुमको ना चाहा होता
काश तुमसे ये प्यार ही न हुआ होता
Skip.                                                 Next

0 comments: