आंसू का हिसाब काश हम कर पाते
जज्बातों का हिसाब काश हम कर पाते
काश सब यहां हम को समझते
काश उस उम्मीद पर हम जी जाते
दूरियां तो महेज़ सोच का फरेब है
वरना हम तो शायद आपके सोच मैं ही होते
काश यह दिल कभी प्यार में पढ़ गया होता
तो काश हमें यह दुनिया जालिम का करार न देती
काश कि मेरी दुनिया तुमसे ना होती
काश कि हमें प्यार कहीं महंगा ना पड़ता
काश तुम्हारी जान इतनी कीमती ना होती
काश हम तुमसे दूर ही ना जाते
जज्बातों का हिसाब काश हम कर पाते
काश सब यहां हम को समझते
काश उस उम्मीद पर हम जी जाते
दूरियां तो महेज़ सोच का फरेब है
वरना हम तो शायद आपके सोच मैं ही होते
काश यह दिल कभी प्यार में पढ़ गया होता
तो काश हमें यह दुनिया जालिम का करार न देती
काश कि मेरी दुनिया तुमसे ना होती
काश कि हमें प्यार कहीं महंगा ना पड़ता
काश तुम्हारी जान इतनी कीमती ना होती
काश हम तुमसे दूर ही ना जाते
0 comments: