Monday

अँधेरी रात

अँधेरी रात

ना जाने दिल क्यों डरता है
ना जाने दिल क्यों घबराता है

मालूम है इसकी खास बजह
यह अभी भी उससे डरता है

यह अभी भी डरता उस अँधेरी रात से
जिस रात में नींद कम और डर ज्यादा लगता है

आदत तो है इसकी न जाने कबसे
तब आँसू बहा कर खूद ही खूद को सुलाया था

तब भी भरोसा करके हिम्मत किया था
अकेले अँधेरे घर में रहने का सोचा था

खूद को झूठ मूठ समझाया था
कहा की यह अँधेरा बस मेहमान है

अच्छे से इसे देख लो
यह तो पल भर का इन्सान है

मेहमान कब दोस्त बन गया पता ही नही चला
यह अँधेरा कब अपना बन गया गौर ही नही फरमाया

लोग पूँछते हैं तुझे डर नहीं लगता??
मै मन में कहती हर रात अकेले गुज़ारना सिखा है

अकेले एक नन्ही जान खुद को लोरी सुनाया करती थी
एक छोठी सी जान खुद को सुलाया करती थी

उस रात की आदत है हमको बचपन से
जिस रात से तुम डरते हो न जाने कबसे

इसलिए डर तुम्हारा दुश्मन होगा
मेरा तो सबसे अच्छा यार है यह
Skip.                                                 Next

0 comments: