देख कर आपकी हालत
रो दिया था मैनेनहीं बताया ताकी
आप परेशान ना हो जाओ इस बजह से
दोस्त मानते हो तो
थोड़ा विश्वाश भी रखा करो
क्योंकि चोट आपको लगती है
पर दर्द हमको होता है
जैसे हो बहुत खूब हो
इसे साबित करने की जरुरत नहीं
अच्छाई तुम्हारी ताकत है
कभी इसे भूलना नहीं
तूझसे कुछ ना चाहा
जो चाहा उससे ज्यादा ही पाया
अब जानने की बारी हमारी है
कितने ही राज़ दफन आपके दिल मे हैं
Skip . Next
0 comments: