Wednesday

मेरी बहना


मेरी बहना
जब भी बात तेरी होती सबके सामने
तू बहना है सिर्फ़ मेरी
यह गर्व से कहती मै
तू छोठा सा सितारा है मेरे आँगन का

तू जब भी बात करती
लगती बड़ी प्यारी दोस्त तू मेरी
बचपन से बड़े होते देखा है मैने
कभी मेरे अँखो के सामने कभी मेरे आँखो के पीछे

प्यरी बहना मेरी बहना
एक्सप्रेसन की दूकान बहना
गुस्से में करके अपना लाल मूँह
अच्छे अच्छों की धूलाई कर लेती तू

दिल की सच्ची साफ़ बहना
सब्र जिसका एकदम कम है रहता
वो है मेरी जानेमन
सूपर कूल है जिसका अन्दाज़

प्यार से भरी सौगात है अपनी
मिठे से भी बहुत मिठा पकवान है मेरी
तेरी ज़रूरत नहीं तेरी आदत है
तू सकून नहीं तू मेरी दिल की धरकन है
Skip .                                                 Next

0 comments: