देखने में बड़ी छोठी सी है यह
दूर से भी ना दिखे ऐसी चीज़ है यह
रंग बिरंगे होते है यह
दूकानों में मिल जाए ऐसी चीज़ है यह
पर इसकी सुंदरता दूकानों में
समझ आ जाए ऐेैसी चीज़ नहीं है यह
प्यार से जब माँ इसे पहनती
तो लगता है चेहरा उनका खिल ऊठा है
और एक दिन माँ को इसके बिना देख लूँ
सच मानिए चेहरा पूरा फिका लगता
एक बिन्दी की ताकत से तुम अनजान हो
जिसका अनदाजा़ कर ही नहीं सकते हम
माँ के गुस्से का तेज़ उसमे झलकता
उनकी हिम्मत का प्रतीक है वह लगता
प्यार है जिनकी ममता है उनकी
माँ से प्यारा कोई इन्सान ना अपना
Skip . Next
0 comments: