Tuesday

हसना ज़रूरी है

हसना ज़रूरी है

हसने की जरूरत तो नहीं है मगर
पर तेरी हसी के लिए कुछ भी
चाहे हम परेशान हो कितने भी
तेरी हसी के लिए सब कुछ

हसी तो मेरी भी जा चुकी है
रूठ कर हमेशा जा चुकी थी
हमने उसको खूब मनाया
मेरे लिए नहीं पर उसने मेरे लिए हाँ कर दी

दूरबीन की ज़रूरत नहीं है हमे
क्योंकि तेरे बातों से ही मन को भर लिया है मैने
हसी को तेरी हिफाज़त से रखना
बुज़दिलों के सामने उन्हें खो मत देना

मूँह फूलाकर बैठना कोई हल तो नहीं है
तू तो रब से माँगी दुआ है मेरी
कूबूल हूई जो दुआ है अपनी
खूलके हस पाए यह चाहत है मेरी
Skip.                                                 Next

Share on Whatsapp

0 comments: