Thursday

दोस्ती

दोस्ती

खुदगर्ज कहीं हम तो नहीं
पर यह आरोप बिलकुल गलत तो नहीं
सोचा सबका भला ही हमने
बगैर सोचा कोई अपना पराया
क्या हुया उस सोच का यह तो पता नहीं
पर चलते चलते अकेले हो गए इस बुज़दिलों की नगरी में

अपने से पहले सबका सोचा हमने
पर रह तो हम अकेले ही गए
ना दोस्ती मिली ना दोस्ती की सौगात मिली
मिली तो केवल ताने और गुस्थाकियों की सज़ा मिली
क्या करते परखना हमने सिखा ही नहीं

आज हम खड़े हैं अकेले यहाँ
जागा करते थे सबके लिए हम
पर हमारे लिए कोई कुछ करे इसकी उम्मीद नहीं रखते
सुझाव तो सबको देते हैं
अब कोई उन्हे ना माने तो बुरा भी नहीं लगता है
क्योंकि हमने दिल लगाना जो छोड़ दिया है हमने

इस रास्ते आके हमे अपना प्यार मिला की नहीं यह वक्त बताएगा
पर हाँ कुछ खास दोस्त मिले है जो है बड़े है प्यारे
जिन्हे रखना है दिल के पास
क्योंकि ये गलतियाँ भी गिनाते हैं
और दूर जाने की सोचे तो गालियाँ भी खूब देते हैं
जिन्हे हमारे होने और ना होने से बेहद&फार्क पड़ता है
Skip .                                                 Next

Related Posts:

  • मेरा ज़िगरी यार रब से मिली एक दुआ है हमारी तू सलामत रहे यह मरज़ी है मेरी … Read More
  • दोस्ती खुदगर्ज कहीं हम तो नहीं पर यह आरोप बिलकुल गलत तो नहीं सोचा सबका … Read More
  • একটা কথা  একটা কথা একটা দাবি সারা জীবন থাকবি পাশে চাই তোকে আমার ছায়… Read More
  • समय बदलता है एक रिश्ता बनाया था हमने जिसका नाम कुछ दिया था हमने क्या नाम है इ… Read More

0 comments: