Monday

बातों की कलम

बातों की कलम

आँखों मेंअगर बातें होती
तो बातों को पढ़ते रहते हम

लवसों में अगर बातें होती
तो बातों को सुनते रहते हम

मुस्कुराहट में अगर बातें होती
तो बातों को देखते रहते हम

पर बात जब आपके दिल में होती हैं
तो कैसे देखें उन्हे ये बता दीजिए हमे

गुस्सा किजिए या प्यार किजिए
पर बातों को न छिपाईये आप

सारी घबराहट आपके पास होती
पर उन सब का सोल्यूसन हमारे पास होता

प्यार ना सही दोस्ती तो है
तो फिर बात कह क्यों नहीं देते मुझे
Skip.                                                  Next

0 comments: