Saturday

उलझन का ईलाज

उलझन का ईलाज

रिश्तों को समझते समझते
आज उलझा है मेरा ही दिल
कैसे निकलें इन उलझनों से
इस बात का पता है तो मगर
पर डर कहीं मै ना टूट जाऊँ
इन सबको सुलझाते सुलझाते।

प्यार है तो इतनी कठिनाईयाँ क्यों??
दरद है तो मरहम इतना दूर क्यों
आँसू है और सिसकियाँ भी है
तुम हो पर मेरे पास क्यों नहीं??
इसलिए प्यार है और चाहत भी है
दोस्ती हैं और बेवकूफ़ीयाँ भी
सबके होते हुये भी तेरा ही इन्तज़ार
इस छोटू से दिल में तेरे लिये प्यार है
Skip .                                                  Next

0 comments: