पूरा करना तो पड़ेगा उसे
जो ख्वाब देखा है मैने
क्योंकि उसके पूरे होने की उम्मीद ने
सोने नहीं दिया है मुझे
जो ख्वाब देखा है मैने
क्योंकि उसके पूरे होने की उम्मीद ने
सोने नहीं दिया है मुझे
तकलीफ है चुभन है
काटों भरा ये सफर है
जो तकलीफ आज है
शायद वो कल तो नहीं
काटों भरा ये सफर है
जो तकलीफ आज है
शायद वो कल तो नहीं
जो फरमाइशें आज है
वो कल मज़ाक तो नहीं
आज जो गहरी खाई है
कल वो पानी का नाला तो नहीं
वो कल मज़ाक तो नहीं
आज जो गहरी खाई है
कल वो पानी का नाला तो नहीं
0 comments: