Sunday

दूर की नज़र

दूर की नजर

देखते हैं कुछ
कैसे कहाँ क्या देखते है
जो भी देखते हैं वो
सब कुछ अँखों का धोखा होता है

धोखे का मतलब यह तो नहीं
रास्ते में आँखें मूँद के चले
धोखे का मतलब सबके लिए
सब कुछ बराबर बराबर तो नहीं

जैसे बारिश अगर हो रह है
तो हमारे यहाँ कुछ ज्यादा है
और आपके यहाँ तकुछ कम
ऐसा इसलिए हम आपसे ज़्यादा ना़जूक हैं

वैसे ही जैसे चोट तो
आपको भी लगती है और मुझे भी
पर आपके चोट का दर्द मुझे होता है
और आपको यह सुनकर मज़ा आता है

0 comments: