Sunday

अजीब दुनिया

अजीब दुनिया

दुनिया की यह अजीब रीत है
शायद यह दुनिया ही अजीब है
सभी कहते तो हैं कि अच्छायों से दुनिया चलती है
पर अच्छाई किसी को दिखती कहाँ हैं
जितना चाहे अच्छाई कर लो
पर दुनिया को याद तो केवल तुम्हारी एक गल्ती ही रहेगी
कहते तो सब है अच्छाई करो
तुम्हे अच्छा ही मिलेगा बदले में
पर इस कहावत को सच होते देखा वहीं मैनै
लोग तो कहते हैं काम तरते जाओ
और फल की चिंता मत करो
पर कितना काम करें यह तो पता नहीं
और दुनिया का सबसे बेहतरीन तरीके से बोला गया झूट
अच्छे लोगों के साथ हमेशा अच्छा ही होगा
आज मुझे ही देख लीजिए आज कुछ अच्छा लिखने का सोचा था
पर मेरी तलम ने फिर से बूरा ही लिखवा लिया

Related Posts:

  • रास्ते हालात तो जैसे थे वैसे ही है बस अगर कुछ बदला है तो यह है कि पहले ह… Read More
  • रूठा दिल अगर प्यार हूं किसी और का तो तुमसे कभी यह रिश्ता ना जोड़ा होता शाय… Read More
  • मंजिल हिम्मत और हौसला दोनों ही बुलंद थे मेरे पर तेरे आने से यह यह दोनों… Read More
  • वक्त कैसा है तन्हाई कैसी होती है यह जाना है वक्त से प्यार तो कर लिया तुझसे पर … Read More

0 comments: