दुनिया की यह अजीब रीत है
शायद यह दुनिया ही अजीब है
सभी कहते तो हैं कि अच्छायों से दुनिया चलती है
पर अच्छाई किसी को दिखती कहाँ हैं
जितना चाहे अच्छाई कर लो
पर दुनिया को याद तो केवल तुम्हारी एक गल्ती ही रहेगी
कहते तो सब है अच्छाई करो
तुम्हे अच्छा ही मिलेगा बदले में
पर इस कहावत को सच होते देखा वहीं मैनै
लोग तो कहते हैं काम तरते जाओ
और फल की चिंता मत करो
पर कितना काम करें यह तो पता नहीं
और दुनिया का सबसे बेहतरीन तरीके से बोला गया झूट
अच्छे लोगों के साथ हमेशा अच्छा ही होगा
आज मुझे ही देख लीजिए आज कुछ अच्छा लिखने का सोचा था
पर मेरी तलम ने फिर से बूरा ही लिखवा लिया
0 comments: