Sunday

मेरे भैया

मेरे भैया

सबके लाईफ में कोई ना कोई
इमपोरटेन्ट इनसान होते ही हैं
मेरे लाईफ में भी है
मेरे वन एण्ड ओनली बड़े भईया
बचपन से ही सबके बड़े भ्ईयों को देखती और सोचती रहती
काश एक बड़ा भाईं मेरा भी होता
काश एक बीग बी मेरा भी होता
पर देर से ही सही
भगवान ने मुराद सुनी है मेरी
क्योंकि आज आपको पाया है मैनै
पाकर आपको पा ली हर खुशी
अब मुझे भी बड़े भाई का प्यार मिलेगा
अब मुझे भी कान खींचने का मौका  मिलेगा
कभी किसी से कुछ नहीं चाहा
पर आज आपसे एक वादा माँगा
साथ में हमेशा रहना मेरे
बनके साया साथ निभाना

0 comments: